पालम में स्थापित होगा डोपलर राडार
Last Updated 17 Jan 2010 07:29:21 PM IST
![]() |
नयी दिल्ली। दिल्ली हवाई अड्डे के समीप उत्तर भारत का पहला डोपलर राडार लगाया जाएगा। मौसम की सटीक भविष्यवाणी करने वाले इस राडार को लगाने का काम इस सप्ताह के अंत में शुरू किया जाएगा।
डोपलर राडार को 'बीजिंग मेटस्टार राडार कंपनी' से खरीदा गया है। राडार को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पालम इलाके में शाहाबाद के मोहम्मदपुर गांव में एक इमारत पर 16 मीटर की उंचाई पर लगाया जाएगा।
बीजिंग मेटस्टार के उप महाप्रबंधक फ्रेड ब्रेनर ने बताया, ‘राडार को 16 मीटर की ऊंचाई पर लगाया जाएगा जो 500 किलोमीटर दायरे की शार्ट रेंज में मौसम की सटीक भविष्यवाणी प्रदान करेगा।‘
उन्होंने कहा, ‘यह राडार शार्ट रेंज की भविष्यवाणी प्रदान करेगा। हम घटना से दो घंटे पहले मौसम की स्थितियों की भविष्यवाणी कर सकते हैं।‘
गौरतलब है कि इस राडार को लगाने में चीन के दो इंजीनियरों सहित कम से कम छह विदेशी इंजीनियरों की मदद ली जाएगी।
Tweet![]() |