मलावी में मैडोना का स्कूल
Last Updated 10 Jan 2010 01:35:49 PM IST
![]() |
पॉप स्टार मैडोना के सौजन्य से मलावी की राजधानी लिलोंगवे में एक विद्यालय भवन का निर्माण किया जा रहा है। मैडोना ने इस देश से दो बच्चों को गोद भी लिया है।
कामाजू अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के समीप ही मैडोना एक स्कूल का निर्माण करवा रही हैं। स्कूल की ओर जाने वाले रास्ते पर आपको लिखा मिलेगा- 'प्रोजेक्ट साइट फॉर रेजिंग मलावी एकेडमी फॉर गर्ल्स'।
मैडोना के इस प्रयास से स्थानीय लोग काफी खुश हैं। भारतीय मूल के एक व्यापारी कुश मित्तल ने कहा कि स्कूल के निर्माण से स्थानीय बच्चों को लाभ मिलेगा।
Tweet![]() |