किसी छवि में बंधना दिव्या दत्त की फितरत नही
Last Updated 17 Feb 2010 12:39:38 PM IST
|
फिल्म 'दिल्ली-6' में एक सफाई कर्मचारी की भूमिका कर चुकीं अभिनेत्री दिव्या दत्ता किसी एक छवि में नहीं बंधना चाहती हैं। वह अपनी हर फिल्म में अलग और नए अंदाज में दिखना चाहती हैं।
दिव्या ने कहा, मैंने अपने लिए एक बहुत ही बुनियादी सिद्धांत रखा है। दर्शकों को मेरा काम पसंद आना चाहिए, उन्हें मुझसे, मेरे किरदार से, मेरे अभिनय से प्यार होना चाहिए और उन्हें मेरी प्रतिभा दिखनी चाहिए। मैं कभी भी अपने किसी भी किरदार की पुनरावृत्ति नहीं करना चाहती हूं।"
'दिल्ली-6' में एक सफाईकर्मी की भूमिका के बाद अब दिव्या एक पारंपरिक भूमिका में दिखेंगी। वह अपनी नई फिल्म 'सुखमणि-होप फॉर लाइफ' में एक कश्मीरी लड़की की भूमिका में हैं। यह फिल्म पिछले शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है।
वह कहती हैं कि उन्होंने एक ऐसी कश्मीरी लड़की की भूमिका की है जो शांत स्वभाव वाली गंभीर लड़की है।
दिव्या कहती हैं कि 'सुखमणि..' एक ऐसी फिल्म है जिसमें लोगों के अच्छे और बुरे दोनों पहलुओं को दिखाया गया है। वह कहती हैं कि लोग अलग-अलग परिस्थितियों में अलग-अलग तरह से व्यवहार करते हैं और कभी-कभी कुछ ऐसे निर्णय ले लिए जाते हैं जो समाज में स्वीकृत नहीं होते हैं।
उन्होंने कहा कि वह सभी प्रकार के किरदार करती हैं और उन्हें फिल्में पाने के लिए संघर्ष नहीं करना पड़ता है। कॉमेडी और एक्शन फिल्मों में भी नजर आने वालीं दिव्या ने स्वयं को एक ही प्रकार की भूमिकाओं में नहीं बांधा है।
'सुखमणि.' में दिव्या के अलावा जूही चावला, गुरदास मान, अनूप सोनी और भगवंत मान ने अभिनय किया है। यह गुरदास मान की पत्नी मंजीत मान के निर्देशन में बनी पहली फिल्म है।
Tweet |