कांग्रेस की समिति की सुनवाई में चुप रहेंगे
Last Updated 16 Jan 2010 03:21:12 PM IST
|
वाशिंगटन। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सम्मान में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा आयोजित रात्रिभोज में बिन बुलाए पहुंचने वाले तारिक और मिशेल सलाही आगामी 20 जनवरी को कांग्रेस समिति के सामने चुप रहेंगे।
सूत्रों के अनुसार सलाही दंपति की वकील का कहना है कि कांग्रेस की गृह सुरक्षा मामलों की समिति के सामने उपस्थित होंगे और जब तक उनकी उपस्थिति जरूरी होगी, तब तक वे वहां मौजूद रहेंगे।
कांग्रेस की समिति के समक्ष सुनवाई के दौरान बहुत से मशहूर लोगों ने अमेरिकी संविधान के पांचवें संशोधन के तहत प्रदत्त विशेषाधिकार का इस्तेमाल किया है। इसके तहत किसी भी व्यक्ति को किसी आपराधिक मामले में अपने खिलाफ गवाही देने के लिए विवश नहीं किया जा सकता।
इससे पहले दिसम्बर में सलाही दंपति मामले की सुनवाई के दौरान उपस्थित नहीं हुए थे। उस वक्त सिक्रेट सर्विस की भूमिका की जांच हो रही थी आखिर इस दंपति को बिना निमंत्रण पत्र के व्हाइट हाउस में प्रवेश की अनुमति कैसे मिल गई।
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता निक शेफेरियो ने कहा कि वह फिलहाल इस मामले पर बयान नहीं देंगे क्योंकि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि व्हाइट हाउस जांच में पूरी सहायता कर रहा है।
Tweet |