मंत्रिमंडल की नवीकरणीय ऊर्जा पर स्कॉटलैंé

Last Updated 11 Feb 2010 04:32:29 PM IST


नयी दिल्ली। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में स्कॉटलैंड के साथ आपसी सहमति के समझौते (एमओयू) के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को मंजूरी दे दी। एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में भारत के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय और स्कॉटलैंड के संस्कृति, विदेश मामले और संविधान मंत्रालय के बीच अक्टूबर 2009 में हुए समझौते को सरकार ने मंजूरी दे दी। भारत और स्कॉटलैंड के बीच नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग वैज्ञानिकों और तकनीकी कर्मचारियों के प्रशिक्षण एवं आदान-प्रदान, विशेष क्षेत्रों में शोध और विकास के स्थानांतरण के माध्यम से होगा।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment