उ.कोरिया ने की द. कोरियाई क्षेत्र में गोलाबा&
Last Updated 29 Jan 2010 05:36:54 PM IST
|
सियोल। उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया की सीमा में पीला सागर के पश्चिमी तट पर गोलाबारी की है।
दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा है कि लगता है कि डेमोकट्रिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया (डीपीआरके) ने दक्षिण कोरियाई द्वीप येऑनप्येओंग के आसपास विवादास्पद समुद्री सीमा, नॉर्दर्न लिमिट लाइन (एनएलएल) के नजदीक लगभग 20 गोले दागे हैं।
जेसीएस ने बताया है कि दक्षिण कोरियाई सेना को स्थानीय समय के अनुसार सुबह 7.50 बजे और 11.50 बजे के बीच गोलाबारी की आवाज सुनाई दी।
शुक्रवार की गोलीबारी पिछले दो दिनों से एनएलएल के उत्तरी हिस्से में समुद्र में जारी गोलाबारी के बाद हुई है। उत्तर कोरिया की ओर से इस समुद्री इलाके को निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया है।
यह कदम दक्षिण कोरियाई सेना द्वारा इस उग्र कार्रवाई को रोकने के लिए बुधवार को दी गई चेतावनी का उल्लंघन भी है, साथ ही इस इलाके के निषिद्ध क्षेत्र के दर्जे को खारिज करना भी।
Tweet |