कोल चोट के कारण तीन महीने के लिए मैदान से बाह
Last Updated 12 Feb 2010 05:36:49 PM IST
|
लंदन। इंग्लैंड की राष्ट्रीय फुटबाल टीम और इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब चेल्सी के लेफ्ट-बैक खिलाड़ी एश्ले कोल टखने में चोट के कारण तीन महीने के लिए मैदान से दूर हो गए हैं।
सूत्रों के मुताबिक कोल को गुरुवार को इस बात की जानकारी मिली। इस चोट के कारण कोल इस वर्ष जून में दक्षिण अफ्रीका में होने वाले फुटबाल विश्व कप में अपने देश का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकेंगे।
कोल की गैरमौजूदगी में वायने ब्रिज को अपने देश के लिए पहला विश्व कप खेलने का मौका मिल सकता है।
कोल को बुधवार को एवर्टन के खिलाफ हुए मैच के दौरान चोट लगी थी। चेल्सी को एवर्टन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। उस हार ने चेल्सी से प्रीमियरशिप तालिका में पहला स्थान छीन लिया है।
क्लब ने अपने बयान में कहा, "कोल के बाएं टखने में फ्रैक्चर है। वह कम से कम तीन महीने तक मैदान में नहीं उतर सकेंगे। इसे लेकर हम बेहद निराश है क्योंकि कोल हमारे बेहद महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं।"
Tweet |