अमेरिका, ब्रिटेन में अमिताभ बने 'कलर्स' के ब्
Last Updated 14 Jan 2010 05:40:55 PM IST
|
टेलीविजन चैनल 'कलर्स' ने बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को अमेरिका और ब्रिटेन में अपना ब्रांड एबेंसडर नियुक्त किया है।
'कलर्स' द्वारा अमेरिका और ब्रिटेन के लिए ब्रांड एबेंसडर नियुक्त किए जाने पर अमिताभ ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि रियलिटी शो 'बिग बॉस 3' के जरिए वह इस मनोरंजन चैनल से जुड़े थे।
अमिताभ ने एक बयान जारी कर कहा, "मुझे यकीन है कि कलर्स अमेरिका और ब्रिटेन में लोकप्रिय साबित होगा। चैनल के साथ जुड़ कर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं।"
'कलर्स' के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश कामत ने कहा कि अमिताभ के ब्रांड एबेंसडर बनने से चैनल नई ऊंचाईयों को छुएगा। उन्होंने कहा कि अमिताभ देश के बाहर चैनल को पहचान देंगे।
'कलर्स' अमेरिका में 'आपका कलर्स' और ब्रिटेन में अपने मूल नाम से ही लांच किया जाएगा। जनवरी के अंत तक दोनों देशों में इस मनोरंजन चैनल को लांच किए जाने की उम्मीद है।
Tweet |