संगीत नाटक अकादमी की झांकी को प्रथम पुरस्क
Last Updated 29 Jan 2010 07:07:10 PM IST
![]() |
नयी दिल्ली। गणतंत्र दिवस के मौके पर संगीत नाटक अकादमी द्वारा प्रस्तुत की गई झांकी को सर्वश्रेष्ठ झांकी का पुरस्कार मिला है। दूसरा पुरस्कार गोवा और तीसरा पुरस्कार छत्तीसगढ़ को मिला है।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर अकादमी की तरफ भारतीय संस्कृति की विविधता के रूप में विभिन्न वाद्ययंत्रों वीणा, शंख, संतूर और तबला का प्रदर्शन किया गया था।
संगीत नाटक अकादमी संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत आता है।
नई दिल्ली में शुक्रवार को जारी किए गए एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर गोवा ने अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह से जुड़ी झांकी प्रस्तुत की थी। इसके लिए गोवा को द्वितीय पुरस्कार मिला है जबकि छत्तीसगढ़ को तृतीय पुरस्कार हासिल हुआ है।
इस वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर 21 झांकियां प्रस्तुत की गई थी। इन झांकियों में 13 राज्यों ने भाग लिया था जबकि बाकी केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों द्वारा प्रस्तुत की गई थी।
Tweet![]() |