इंदौर में सिमी पर एटीएस की पैनी निगाह

Last Updated 16 Feb 2010 12:59:37 PM IST


इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में आतंकी खतरे के अलर्ट के बाद प्रदेश के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने प्रतिबंधित संगठन सिमी के संदिग्ध सदस्यों पर निगाह पैनी कर दी है। मालवा अंचल के इंदौर और उज्जैन संभागों को सिमी (स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया) का गढ़ माना जाता रहा है। गुजरे बरसों में देश में हुई अलग-अलग आतंकी घटनाओं के तार अंचल से जुड़ते देखे गये हैं। एटीएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज बताया, हमने दोनों संभागों में अपना निगरानी अभियान तेज कर दिया है। उन्होंने बताया कि इंदौर और उज्जैन संभाग के सभी जिलों में उन लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है, जिन पर सिमी से जुडे़ होने का शक है। सिमी के संदिग्ध सदस्यों की खोजबीन भी जारी है जो लंबे वक्त से भूमिगत हैं। अधिकारी के मुताबिक, एटीएस की खुफिया निगाहें यहां भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन स्थल पर भी जमी हैं। भाजपा का तीन दिवसीय अधिवेशन कल 17 फरवरी से शुरू होना है। इसमें लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, सुषमा स्वराज और अरूण जेटली जैसे वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ-साथ नरेंद्र मोदी, शिवराज सिंह चौहान तथा रमन सिंह समेत छह राज्यों के मुख्यमंत्री भी हिस्सा लेने वाले हैं। भाजपा ने अपने अधिवेशन के लिये शहर से बाहर 90 एकड़ क्षेत्र में तंबुओं का अस्थायी शहर बसाया है, जहां पार्टी के करीब पांच हजार नुमाइंदों का जमावड़ा होगा। पार्टी के कुछ बड़े नेताओं को मिली आतंकी धमकियों के मद्देनजर सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों ने वहां किसी भी अनहोनी को रोकने के लिये पुख्ता इंतजाम किये हैं।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment