उड़ीसा में आग लगने से 50 परिवार बेघर
Last Updated 16 Jan 2010 05:35:34 PM IST
![]() |
भुवनेश्वर। उड़ीसा के ढेंकानाल जिले के एक गांव में शुक्रवार देर रात आग भड़कने से एक व्यक्ति झुलस गया और कम से कम 50 परिवार बेघर हो गए।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि राजधानी से 165 किमी दूर बोसोई गांव में आग भड़की थी। उन्होंने कहा, "एक आदमी आग से झुलस गया है जबकि 50 परिवार बेघर हो गए हैं।"
अग्नि शमन दल शनिवार तड़के घटना स्थल पर पहुंच गए और आग पर काबू पा लिया है। अधिकारी ने बताया कि झुलसे हुए आदमी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है लेकिन उसकी हालत खतरे से बाहर है। उन्होंने बताया कि पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। आग लगने के कारणों की जांच चल रही है।
Tweet![]() |