इतिहास में एक फरवरी

Last Updated 31 Jan 2010 01:56:30 PM IST


नयी दिल्ली। भारत और विश्व इतिहास में 1फरवरी की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार है।

1785-वारेन हेस्टिंग ने बंगाल के गवर्नर जनरल पद से इस्तीफा दिया।

1797-लार्ड कार्नवालिस ने बंगाल के गवर्नर जनरल पद की शपथ ली।

1827-बंगाल क्लब ऑफ कलकत्ता की स्थापना।

1835-ईस्ट इंडिया कंपनी ने दार्जिलिंग को सिक्किम से पट्टे पर लिया।

1855-पूर्वी भारतीय रेलवे का औपचारिक उद्घाटन।

1881-दिल्ली के सबसे पुराने कॉलेज सेंट स्टीफन की स्थापना।

1884-डाक बीमा योजना की शुरुआत।

1964-म्यूचअल फंड कंपनी यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया की स्थापना।

1972-भारतीय अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा प्राधिकरण का गठन।

1977-भारतीय तटरक्षक बल की स्थापना।

1988-मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कानपुर में टेस्ट क्रिकेट में लगातार तीन शतक बनाने का विश्व रिकार्ड बनाया।

2003-अमरीकी अंतरिक्ष यान कोलंबिया धरती पर लौटते समय दुर्घटनाग्रस्त। उसमें सवार भारतीय मूल की कल्पना चावला समेत सभी सात अंतरिक्ष यात्रियों की मौत हो गई थी।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment