बांग्लादेश के पांच विकेट पर 136 रन

Last Updated 21 Jan 2010 12:12:04 PM IST


चटगांव। भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के पहले मैच के आखिरी दिन बांग्लादेशी टीम ने 415 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए भोजकाल तक पांच विकेट पर 136 रन बना लिए थे। स्थानीय जौहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में चौथे दिन के स्कोर दो विकेट पर 67 रनों से आगे खेलने उतरी बांग्लादेशी टीम को ईशांत शर्मा ने जल्द ही एक झटका दे दिया। उनकी गेंद पर अशरफुल 27 रनों के निजी स्कोर पर पेवेलियन लौट गए। अशरफुल के आउट होने के बाद रकीबुल हसन भी ईशांत का शिकार बन गए। वह 13 रनों के निजी स्कोर पगबाधा करार दिए गए। मेजबान टीम को तमीम इकबाल के रूप में पांचवां झटका लगा। वह वीरेंद्र सहवाग की गेंद पर राहुल द्रविड़ हाथों लपक लिए गए। खेल के चौथे दिन ही बांग्लादेश को इमरुल कायेस (1) और शहरयार नफीस (21) रन बनाकर पेवेलियन लौट गए थे। पांचवें दिन भोजनकाल तक कप्तान सकीबुल हसन 21 और मुश्फिकुर रहीम एक रन बनाकर नाबाद थे। इससे पहले भारत ने दूसरी पारी आठ विकेट पर 413 रन बनाकर घोषित कर दी। भारत की ओर से दूसरी पारी में गौतम गंभीर ने 116 और वी.वी.एस. लक्ष्मण ने 69 रन बनाए। पहली पारी में एक रन की बढ़त हासिल करने वाली भारतीय टीम ने मेजबान टीम के सामने जीत के लिए 415 रनों को लक्ष्य रखा। खेल के तीसरे दिन बांग्लादेश की पहली पारी 242 रनों पर सिमट गई थी। भारत की ओर से जहीर और अमित मिश्रा ने तीन-तीन विकेट लिए थे। ईशांत और श्रीसंत ने दो-दो विकेट चटकाए थे। भारतीय टीम ने पहली पारी में 243 रन बनाए थे। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने नाबाद 105 रन बनाए थे।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment