यूपी में गन्ने के लिए 27.29 करोड़ की योजना

Last Updated 17 Feb 2010 01:01:15 PM IST


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में गन्ना रकबा एवं उत्पादकता बढ़ाने के लिए सरकार ने 27.29 करोड़ रुपए की महत्वकांक्षी योजना बनाई है। इस योजना के तहत बीज बदलाव और गन्ने की बुवाई की नई ट्रेन्च विधि को विकसित किया जायेगा। गन्ना विकास चीनी उद्योग मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि गन्ना क्षेत्रफल बढ़ाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जायेगा। गन्ना उत्पादकता बढ़ाने की योजना के तहत 21.17 करोड़ रुपए की धनराशि की व्यवस्था राज्य सरकार अपने संसाधनों से करेंगी तथा 6.12 करोड़ रुपए की धनराशि की मांग केन्द्र सरकार की मैक्रोमोड योजना के तहत की जायेगी। उन्होंने बताया कि गन्ने की अधिक उत्पादकता के लिये किसानों में बीज बदलाव के लिए 1.60 लाख कुन्तल शुद्ध केन्द्रक बीजों का उत्पादन कर किसानों को वितरित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि गन्ना रकबा एवं उत्पादकता बढ़ाने के लिए गन्ना शोध परिषद शाहजहांपुर द्वारा विकसित नई ट्रेन्च विधि के माध्यम से किसानों को गन्ना बोने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा। नई ट्रेन्च विधि से बोये जाने वाले गन्ने की फसल में 30 से 35 प्रतिशत तक की वृद्धि होती है। चीनी परता भी 0.5 प्रतिशत तक बढ़ने के साथ ही 60 प्रतिशत पानी के उपयोग में भी बचत होती है। इस विधि से बोये जाने वाले गन्ने के जमाव में अभूतपूर्व वृद्धि होती है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment