तिहाड़ जेल में पिछले वर्ष 15 कैदियों की मौत हु

Last Updated 18 Jan 2010 09:17:21 PM IST


नयी दिल्ली। देश के सबसे बड़े कारागार तिहाड़ जेल में पिछले वर्ष 15 कैदियों की मौत हुई। तिहाड़ जेल में पिछले 16 वर्षो के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो वर्ष 1995 में सबसे अधिक 39 कैदियों की मौत हुई थी, वहींवर्ष 1998 और वर्ष 2008 में सबसे कम 13-13 कैदियों की मौत हुई थी। जेल में गत् वर्ष 2009 में 15 कैदियों की जान गई जिनमें दो लोगों ने जेल में ही आत्महत्या कर ली। गत् जुलाई में कपिल शर्मा ने जहां जेल में पहुंचने के बाद बाथरूम में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली वहीं जेल में माली के रूप में काम करने वाले विक्रम ने जेल परिसर में ही पेड़ से लटककर अपनी जान दे दी थी। गौरतलब है कि तिहाड़ जेल में पिछले 16 वर्षो में मरने वाले कैदियों के आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 1994 में 28, 1995 में 39, तथा वर्ष 1996 में 20 कैदियों की मौत हुई। वर्ष 1997 में 25 तथा वर्ष 1998 में 13 कैदियों की मौत हुई। वर्ष 1999 में 24 कैदियों की मौत हुई, वहीं वर्ष 2000 में 25 कैदियों की मौत हुई। जेल आंकड़ों के अनुसार 2001 में 24 तथा वर्ष 2002 में 28 कैदियों की मौत हुई। गौरतलब है कि वर्ष 2003 में तिहाड़ जेल में 17 कैदियों की मौत हुई, वहीं 2004 में 30 तथा 2005 में 26 कैदियों की मौत हुई। वर्ष 2006 में 22 कैदियों की मौत हुई जबकि 2007 में 33 कैदियों की मौत हुई थी। वर्ष 2008 में 13 कैदियों की मौत हुई थी। पिछले 16 वर्षो के अंदर तिहाड़ में हुई कैदियों की मौत के मामले में जेल प्रवक्ता सुनील गुप्ता ने बताया, " जेल के अंदर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा की वजह से कैदियों के मौत के मामलों में कमी आई है। जेल में सामान्यतया उन्हीं कैदियों की मौत हुई जो या तो किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे या फिर वृद्ध थे।"



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment