ईरान ने शुरू की यूरेनियम संवर्धन प्रक्रिय
Last Updated 09 Feb 2010 07:03:01 PM IST
|
तेहरान। ईरान ने मंगलवार को 20 प्रतिशत यूरेनियम संवर्धन प्रक्रिया शुरू कर दी। यह जानकारी ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन के प्रमुख ने दी है।
सूत्रों के अनुसार अली अकबर सालेही ने बताया, ‘संवर्धन प्रक्रिया नातांज संयंत्र के शोध कक्ष में शुरू हुई और 20 प्रतिशत संवर्धन प्रक्रिया के लिए 164 केंद्रों वाला एक झरना तैयार किया गया है।‘
सालेही ने बताया, ‘यह झरना तेहरान मेडिकल रिएक्टर के लिए हर महीने तीन से पांच किलोग्राम 20 प्रतिशत यूरेनियम का उत्पादन कर सकता है।‘
सालेही ने कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के निरीक्षक इस संवर्धन प्रक्रिया की निगरानी करेंगे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रामिन महमानपारास्त ने कहा है कि नई संवर्धन प्रक्रिया का आईएईए के साथ तय हुई उस योजना से कुछ भी लेना-देना नहीं है, जिसके तहत निम्न संवर्धित यूरेनियम को ईंधन में बदलने के लिए रूस और फ्रांस भेजा जाना है और उसके बाद उस ईंधन को तेहरान मेडिकल रिएक्टर में इस्तेमाल किया जाना है।
Tweet |