काबड हाउस, कार्निवाल की सुरक्षा बढ़ाई गई

Last Updated 14 Feb 2010 02:58:39 PM IST


पणजी। पुणे में हुए शक्तिशाली विस्फोट के बाद रविवार को गोवा में यहूदियों के पूजा स्थल काबड हाउस और कार्निवाल की सुरक्षा कड़ी कर दी गई। यह जानकारी पुलिस ने रविवार को दी। पणजी से 20 किलोमीटर दूरी पर अंजुना तट पर स्थित काबड हाउस में कुछ इजरायली पर्यटक आते हैं। पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी नागरिक एवं लश्कर ए तैयबा के संदिग्ध सदस्य डेविड कोलमैन हेडली ने पिछले साल अपने हफ्ते भर के गोवा प्रवास के दौरान कथित तौर पर यहां की भी टोह ली थी। हेडली इस समय अमेरिकी हिरासत में है। पुलिस उपमहानिरीक्षक रविंद्र सिंह यादव ने संवाददाताओं को बताया कि हमारे उत्तरी जिले के पुलिस अधीक्षक ने पुणे विस्फोट के फौरन बाद कल रात स्थिति का जायजा लेने के लिए इस प्रार्थना गृह का दौरा किया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि चार दिन तक चलने वाले गोवा के कार्निवाल के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि गोवा में अत्याधिक सतर्कता बरती जा रही है। यादव ने कहा कि हम कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे। शनिवार को हुए इस शक्तिशाली विस्फोट में नौ लोग मारे गए थे और 57 घायल हो गए थे। मुंबई पर 26 नवंबर 2008 के आतंकवादी हमले के बाद देश में यह सबसे बड़ी आतंकवादी घटना है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment