90 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी का सहारा बने अमि&
Last Updated 17 Feb 2010 06:05:32 PM IST
|
अपनी पेंशन पाने के लिए जद्दोजहद कर रही एक 90 वर्षीया स्वतंत्रता सेनानी के दृढ़ विश्वास से प्रभावित अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अगले पांच वर्ष तक उनकी जिम्मेदारी उठाने का निर्णय लिया है।
एक अवार्ड समारोह में अभिनेता ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी गायत्री देवी को वह सब कुछ मिलना चाहिए जो उन्हें अब तक नहीं मिला है।
अमिताभ ने अपने 'ब्लॉग बिगबी डॉट बिगअड्डा डॉट कॉम' पर लिखा है, ‘मैं उनकी दुर्दशा से व्यथित हूं और खासतौर पर उस 90 वर्षीय महिला की स्थिति से। मैंने घोषणा की कि अगले पांच वर्ष तक मैं उनकी पेंशन की जिम्मेदारी लेता हूं। उन्होंने मुझे दुआएं दीं।‘
अमिताभ ने लिखा है, ‘उनके अंदर केवल मानवता शेष रह गई है। वह मुश्किल से चल सकती हैं और वह बुजुर्ग हैं। उन्हें उनका बकाया सब कुछ मिलना चाहिए। सरकार की ओर से उनके लिए प्रतिमाह 3,500 रुपये पेंशन मुकर्रर की गई है।‘
गायत्री देवी पिछले चार सालों से राजधानी में धरने पर हैं। वह अपनी स्वतंत्रता सेनानी की पेंशन पाने के लिए जद्दोजहद कर रही हैं। उन्हें 1997 से बिहार सरकार की स्वतंत्रता सेनानियों के लिए शुरू की गई 'सम्मान' पेंशन योजना के तहत पैसा मिल रहा था और उनके पास उनके दावे के समर्थन में दस्तावेज मौजूद हैं। वर्ष 2002 में अचानक उनकी यह पेंशन रोक दी गई थी।
उनसे कहा गया था कि उनका नाम झूठे स्वतंत्रता सेनानियों की एक सूची में है। उन्होंने कई प्रमुख नेताओं से मुलाकात की और उन्हें चिट्ठियां लिखीं,लेकिन कुछ नहीं हुआ।
एक चैनल ने गायत्री देवी की ओर से सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत एक आवेदन किया था। इसके बाद ही दिल्ली सरकार ने हस्तक्षेप किया। उन्होंने गायत्री देवी को एक वृद्धाश्रम में पहुंचा दिया और उन्हें बेसहारा लोगों को दी जाने वाली पेंशन दी जाने लगी पर उनकी लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक कि बिहार सरकार उनकी स्वतंत्रता सेनानी की पेंशन दोबारा शुरू नहीं करती।
Tweet |