ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं...
Last Updated 09 Feb 2010 09:43:54 AM IST
![]() |
हॉलीवुड की हसीन अदाकारा हिलेरी स्वैंक को यूं तो चाहने वाले की कमी नहीं होगी लेकिन जब ’टि्वलाइट’ से मशहूर हुये स्टार टेलर लॉटनर और केलन लुट्ज भी उनके मुरीदों में शामिल हो जायें तो बात खास बन जाती है।
न्यूयॉर्क डेली ने बताया है कि मियामी में हाल ही में आयोजित एक समारोह में इन दोनों सितारों को हिलेरी की नजर में आने के लिये कोशिश करते हुये देखा गया।
लॉटनर उनसे मिलना भी चाहते थे लेकिन एक फोटोग्राफर की वजह से उनकी ख्वाहिश पूरी नहीं हो पायी। वहां मौजूद एक शख्स ने बताया लॉटनर गुस्से में लग रहे थे।
Tweet![]() |