पूर्वोत्तर से व्यापार के लिए ढांचे में विस
Last Updated 10 Feb 2010 04:35:53 PM IST
|
अगरतला। पूर्वोत्तर क्षेत्र के साथ व्यापार बढ़ाने के लिए बांग्लादेश अपने सीमावर्ती इलाकों में बुनियादी ढांचे को विकसित करेगा।
बांग्लादेश के उद्योग मंत्री दिलीप बरुआ ने त्रिपुरा उद्योग एवं व्यापार मेले को संबोधित करते हुए मंगलवार रात कहा, ‘बांग्लादेश की नई औद्योगिक नीति जल्द घोषित की जाएगी। इसमें भारत विशेष तौर पर पूर्वोत्तर के साथ व्यापार रिश्ते को बढ़ावा देने की संभावना पर जोर दिया जाएगा।‘
बरुआ ने कहा, ‘बांग्लादेश की मौजूदा सरकार पड़ोसी देशों के साथ नजदीकी क्षेत्रीय आर्थिक रिश्ते चाहती है। ढाका पहले ही पूर्वोत्तर के बाजार में संभावनाएं तलाश रहा था और प्रधानमंत्री शेख हसीना की भारत यात्रा ने इसे और गति प्रदान की है।‘
बांग्लादेशी मंत्री ने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक सरकार, राज्य के वाणिज्य मंत्री जितेंद्र चौधरी और कुछ भारतीय व्यापार संगठनों के प्रमुख से मुलाकात भी की।
Tweet |