चीन की 'सबसे बड़ी हैकिंग वेबसाइट' बंद
Last Updated 08 Feb 2010 05:46:00 PM IST
|
बीजिंग। पुलिस ने हैकरों के लिए तैयार चीन की सबसे बड़ी वेबसाइट को बंद कर दिया है। हैकिंग से जुड़े उपकरण और फर्जी सॉफ्टवेयर बेचने में संलिप्त होने के संदेह में तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
केंद्रीय प्रांत हुबेई की पुलिस ने 170,000 निशुल्क सदस्यों वाली विशेषज्ञ हैकिंग वेबसाइट 'ब्लैक हॉक सेफ्टी नेट' को बंद कर दिया है।
पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है, जो इस वेबसाइट के मालिक बताए जा रहे हैं। वेबसाइट ने 12,000 विशिष्ठ सदस्यों से अब तक 70 लाख युआन (10 लाख डॉलर) एकत्रित किए हैं।
Tweet |