भोपाल और इंदौर मे सीबीआई के छापे
Last Updated 11 Feb 2010 10:12:46 AM IST
|
भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बैंक अधिकारियों एवं भवन निर्माताओं के आवासों पर छापेमारी की, जिसमें फर्जी नामों से आवास ऋण मंजूर किए जाने संबंधी दस्तावेज बरामद किए गए।
सूत्रों के अनुसार सीबीआई को शिकायत मिली थी कि सेंट्रल बैक ऑफ इंडिया के दो अधिकारियों ने दो भवन निर्माताओं को बगैर सही दस्तावेजों को आधार बनाए दो करोड़ रुपए से अधिक के आवास ऋण मंजूर कर दिए हैं। इसी शिकायत के आधार पर बुधवार को सीबीआई ने दोनों बैंक अधिकारियों तथा दो भवन निर्माताओं के यहां छापे मारे।
सूत्र के अनुसार इन दोनों अधिकारियों और भवन निर्माताओं के यहां इस तरह के दस्तावेज मिले है जिनसे भवन के नाम पर फर्जीवाड़ा होने का खुलासा हुआ। बरामद किए गए दस्तावेजों की सीबीआई जांच कर रही है।
Tweet |