डिफेंस एक्सपो 2010 में दिखेंगे अत्याधुनिक हथि

Last Updated 15 Feb 2010 11:03:54 AM IST


नयी दिल्ली। डिफेंस एक्सपो 2010 आज से दिल्ली के प्रगति मैदान में शुरू हो गया। डिफेंस एक्सपो में भारत को हथियार बेचने वाली विदेशी कंपनियों में होड़ लग गई है। बढ़ते आतंकवाद के खतरों के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियों को अत्याधुनिक हथियारों की जरूरत है, इसे देखते हुए आज से शुरू हुए डिफेंस एक्सपो में भारत को हथियार बेचने वाली विदेशी कंपनियों में होड़ लग गई है। डिफेंस एक्सपो 15 से 18 फरवरी तक चलेगा। इस बार बड़ा बदलाव यह है कि विदेशी हथियार कंपनियां स्वदेशी कंपनियों के साथ मिलकर ज्यादा से ज्यादा रक्षा सौदे हासिल करना चाहती हैं। इस बार डिफेंस एक्सपो में 650 कंपनियां हिस्सा ले रही हैं, जिसमें 35 देशों की हथियार कंपनियां अपना स्टॉल लगा रही हैं।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment