विदेशियों को बनाया गया निशाना : चिदम्बरम

Last Updated 14 Feb 2010 02:48:57 AM IST


चेन्नई। केन्द्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम ने कहा है कि महाराष्ट्र के पुणे में बम विस्फोट विदेशियों को निशाना बनाने के लिए रची गई सोची समझी साजिश है। श्री चिदम्बरम ने तिरूचिरापल्ली से यहां आगमन के बाद आज रात संवाददाताओं को बताया कि सभी स्रोतों से मिल रही जानकारी के अनुसार यह हमला विदेशी नागरिकों को निशाने बनाने की सोची समझी साजिश है। उन्होंने आम जनता से शांत रहने की अपील की। गृह मंत्री ने साथ ही मीडिया से कहा कि वह अटकलबाजियों से बचें, गृहमंत्री ने कहा कि उन्हें इस घटना से गहरा आघात पहुंचा है उन्होंने कहा हमने राज्य सरकार को दिशा निर्देश जारी कर दिये हैं। मामले की जांच चल रही है। जांच का इंतजार किया जाना चाहिए। यह काफी दुखद घटना है। श्री चिदम्बरम ने जनता से शांत रहने की अपील करते हुए कहा कि इस घटना के कारण वह डरे नहीं उन्होंने मीडिया से भी कहा कि इस मामले में अटकलबाजियों के आधार पर काम नहीं किया जाना चाहिए और सरकार हर छ. घंटे बाद मामले की अधिकारिक जानकारी देंगी। महाराष्ट्र के पुणे स्थित जर्मन बैकरी रेस्तरां में आज शाम हुये विस्पोंट में एक ताइवानी नागरिक समेत कम से कम 12 लोग मारे गये हैं। गृह मंत्री ने बताया कि केन्द्र ने कबाडा में आतंकवादी हमले की आशंका केबारे में राज्य सरकार और खुफिया एजेंसियों को पहले सतर्क किया था जो कि घटनास्थल के पास ही है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment