इस साल सीमेंट की कीमतों में आएगी कमी : सीएमआई
Last Updated 04 Feb 2010 01:51:18 PM IST
|
मुंबई। आर्थिक विश्लेषण करने वाले सीएमआईई ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में सीमेंट की कीमतें कमजोर रहने की संभावना है और अगले वित्त वर्ष में कीमतों में गिरावट का रूख बन सकता है।
सेंटर फार मानिटरिंग इंडियन इकोनामी (सीएमआईई) ने कहा, हमें मार्च, 2010 में कीमतें कमजोर रहने की संभावना दिखती है और 2010-11 में कीमतों में और गिरावट आने की संभावना है।
सीएमआईई के मुताबिक, सीमेंट कारखानों की नयी क्षमता जुड़ने से 2010-11 में सीमेंट उत्पादन बढ़ेगा। साल के दौरान 3.84 करोड़ टन सीमेंट उत्पादन क्षमता बढ़ेगी। बेहतर मांग और तेजी से क्षमता विस्तार से 2010-11 में उत्पादन 13 फीसद बढ़ेगा।
हालांकि, क्षमता में बिक्री के मुकाबले अधिक बढ़ोतरी से बाजार में सीमेंट की उपलब्धता बढ़ेगी जिससे कीमतों पर दबाव बढ़ेगा। अप्रैल-सितंबर, 2009 के दौरान 2.1 करोड़ टन अतिरिक्त क्षमता विस्तार से दूसरी छमाही में पहले की कीमतों में गिरावट का रूख बना है।
सीएमआईई की रपट के मुताबिक, उत्तरी और पश्चिमी जोन में कीमतें तीन से आठ फीसद तक गिरी हैं, जबकि दक्षिणी क्षेत्र में कीमतों में 15-20 फीसद तक की गिरावट आई है।
Tweet |