केंद्र की खुफिया ब्यूरो काफी मजबूत : मोइली
Last Updated 15 Feb 2010 12:17:59 PM IST
|
उडुपी। केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री वीरप्पा मोइली ने आज कहा कि पुणे विस्फोट में केंद्र की कोई विफलता नहीं है।
मोइली ने कहा यह हमारी विफलता नहीं है। मुंबई में आतंकवादी हमले के बाद से केंद्र की
खुफिया ब्यूरो और काफी मजबूत हुई है। हालांकि उन्होंने स्वीकारा कि कर्नाटक में प्रशासनिक तंत्र कमजोर हुआ है जिसके कारण हाल के दिनों में कथित रूप से चर्चों पर श्रृंखलाबद्ध हमले हुये हैं। उन्होंनें कहा कि राज्य की भाजपा नीत सरकार चर्चों पर हमलों की जांच कर पाने में
विफल रही है।
मोइली ने पिछली रात कुंदरापारा में एक चर्च पर हुये हमले के बारे में कहा कि इस घटना की जांच की जाएगी। उन्होंने माना कि कर्नाटक के गृहमंत्री वीएस आचार्य स्थिति पर काबू पाने में असफल रहे हैं।
Tweet |