अहमदाबाद में 'माई नेम.' के सुबह के शो रद्द
Last Updated 12 Feb 2010 03:51:11 PM IST
|
अहमदाबाद। दक्षिणपंथी समूहों के विरोध के चलते यहां शाहरुख खान की फिल्म 'माई नेम इज खान' के सुबह के शो रद्द कर दिए गए लेकिन दोपहर तक फिल्म का प्रदर्शन शुरू हो गया। वडोडरा और सूरत में फिल्म का पहले दिन का पहला शो भी चला।
सुबह के समय फिल्म के प्रदर्शन को लेकर असमंजस की स्थिति थी। बजरंग दल और महागुजरात जनता पार्टी (एमजेपी) ने गुजरात के मल्टीप्लेक्स मालिकों पर फिल्म का प्रदर्शन न करने के लिए दबाव बनाया था।
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने यहां शहर के सिटी गोल्ड सिनेमा में फिल्म के पोस्टरों को फाड़ दिया था। इनमें से 10 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ हिंसा करने का मामला दर्ज कर लिया गया। प्रशासन की ओर से स्पष्ट संदेश दिया गया है कि शरारती तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा।
किसी भी प्रकार की घटनाओं से निपटने के लिए गुजरातभर के सिनेमा हॉलों में पुलिसकर्मियों की पर्याप्त व्यवस्था की गई।
अहमदाबाद के वाइड एंगेल मल्टीप्लेक्स के महाप्रबंधक नीरज आहूजा ने बताया कि शहर के सभी थियेटरों में दोपहर में 'माई नेम इज खान' का प्रदर्शन शुरू हो गया।
उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से सभी को सुरक्षा मुहैया कराने की बात कही गई है।
पालनपुर, दीसा, जामनगर और राजकोट में भी फिल्म के पोस्टर फाड़े जाने की खबर है। वापी में शिव सेना कार्यकर्ताओं ने सिनेपार्क मल्टीप्लेक्स के बाहर शाहरुख खान का पुतला फूंका।
राजकोट में क्रिस्टल मॉल के बाहर पाकिस्तानी झंडा जलाया गया।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को शामिल करने संबंधी शाहरुख के बयान की वजह से शिव सेना उनकी फिल्म का विरोध कर रही है।
Tweet |