रियो डे जेनेरो के कार्निवल में भाग लेगी बच्
Last Updated 11 Feb 2010 10:06:51 AM IST
|
रियो डे जेनेरो। रियो डे जेनेरो की एक अदालत ने बाल अधिकार समूहों के विरोध के बावजूद सात साल की एक बच्ची को शहर में होने जा रहे प्रसिद्ध कार्निवल की परेड की अगुवाई करने की अनुमति दे दी।
स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार, जूलिया लीरा को विक्टोरिया सांबा स्कूल में रविवार की रात होने जा रहे कार्निवल में ’डांसिंग क्वीन’ बनने की अनुमति दे दी गई।
लीरा के पिता स्कूल के अध्यक्ष हैं। उन्होंने इस आलोचना को खारिज कर दिया है कि डांसिंग क्वीन की भूमिका कामोत्तेजक होती है और उनकी बेटी इस भूमिका के लिए अभी बहुत छोटी है। कार्निवल में परंपरानुसार यह भूमिका वयस्क महिलाएं निभाती हैं और लगभग निर्वस्त्र हो कर नृत्य करती हैं।
स्कूल के कला निर्देशक एडसन पेरेरिया का कहना है कि जूलिया लीरा एक करिश्माई बच्ची है जो संगीत के साथ शानदार प्रदर्शन करती है।
Tweet |