गंगा में 55 लाख ने लगाई डुबकी
Last Updated 13 Feb 2010 11:04:53 AM IST
|
हरिद्वार। हरिद्वार में चल रहे महाकुंभ में महाशिवरात्रि पर पहले शाही स्नान के मौके पर आज देश के विभिन्न संन्यासी अखाड़ों के साधु-संतों ने हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयघोष के बीच गंगा में डुबकी लगाई। महाशिवरात्रि पर साधु-संन्यासियों और नगा बाबाओं सहित शुक्रवार को महाकुंभ में पहले शाही स्नान के दौरान लगभग 55 लाख श्रद्धालुओं ने पतित पावनी गंगा में डुबकी लगाई।
मेला अधिकारी आनंद वर्धन के अनुसार, महाशिवरात्रि के मौके पर पूरे कुंभ मेला क्षेत्र में दिनभर में तकरीबन 55 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान करके शिवालयों में जलाभिषेक किया। देर शाम मेला प्रशासन द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि 250 भूले-भटके लोगों को आज उनके परिजनों से मिलाया गया और छह लोगों को डूबने से बचाया गया।
श्रद्वालुओं की सुविधा के लिए मेले के दौरान विभिन्न राज्यों के राज्य परिवहन निगम की 785 अतिरिक्त बसें और 12 विशेष ट्रेन भी चलायी गयी हैं।
तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार सबसे पहले जूना अखाडे़ ने और सबसे अंत में श्री पंचायती निर्वाणी अखाड़े ने शाही स्नान किया। जूना अखाड़े के साथ अग्नि अखाडे़ और आवाह्न अखाडे़ के संत भी थे। सभी अखाड़ों के महामंडलेश्वर, साधु संतों और नागा साधुओं के स्नान के बाद हरकी पौड़ी को आम लोगों के लिए खोल दिया गया।
हरिद्वार में सदी के पहले शाही स्नान में लोगों ने आधी रात के बाद से ही श्रद्धालुओं ने कड़ी सुरक्षा के बीच गंगा में डुबकी लगाना शुरू कर दिया था। शाही स्नान के लिए मेला प्रशासन ने करीब 130 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैले मेला क्षेत्र के चप्पे-चप्पे में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया वहीं हरकी पौड़ी को रैपिड एक्शन फोर्स के हवाले कर दिया गया।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि पूरे मेला क्षेत्र को कुल सात जोन में बांटा गया था, जिसकी कमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक या पुलिस अधीक्षक के हाथों में थी। जोन को 32 सेक्टरों में बांटा गया था, जिसकी कमान पुलिस उपाधीक्षक के हाथों में थी।
शर्मा ने बताया कि पूरे मेला क्षेत्र में पुलिस के 5759 जवान तैनात किये गये हैं। इसके अतिरिक्त केन्द्रीय सुरक्षा बल की नौ कम्पनियों को तैनात किया गया है। सभी थानों में समुचित संख्या में पुलिस बल तैनात कर उन्हें आज विशेष रूप से सतर्क रहने को कहा गया था।
शाही स्नान के लिए उत्तरप्रदेश की पीएसी की 15 कम्पनी रैपिड एक्शन फोर्स की छह कम्पनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस की तीन टीम और 150 कमाण्डो आपदा प्रबंधन बल की दो कम्पनी तथा इसके अतिरिक्त गुलदार कमाण्डो की एक कम्पनी को तैनात किया गया है। उत्तरप्रदेश से 20 घुड़सवारों सीमा सुरक्षा बल के 20 जासूसी कुत्तों को भी तैनात किया गया है।
Tweet |