अमेरिका में जबरदस्त बर्फबारी
Last Updated 08 Jan 2010 11:47:07 AM IST
|
वाशिंगटन। अमेरिकी में आर्कटिक विस्फोट की वजह से मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि सर्द हवा से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा सकती है।
मौसम विशेषज्ञ जोए बासट्राडी कहना है कि आर्कटिक में विस्फोट से अमेरिका के उत्तरी मिनेसोटा इलाके में तापमान शून्य से 40 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच सकता है।
पश्चिमी वर्जीनिया में दिन का तापमान 17 डिग्री सेल्सियस से अधिक नहीं जा रहा है। सर्द हवा की चपेट में आने से वहां चार छात्रों की मौत हो गई।
बेहद सर्द मौसम से फलों उपजाने वाले किसानों को भी दिक्कत हो रही है। मौसम विशेषज्ञ जोए का कहना है कि इस इलाके में 60 और 70 के दशक में आई सर्दी का अहसास हो रहा है।
शिकागो, मिलवायूकी, इंडियानापोलिस और कोलंबस इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है। इन इलाकों में 30 सेंटीमीटर तक बर्फ की चादर बिछी हुई है।
Tweet |