बांग्लादेश की खराब शुरुआत, शीर्ष बल्लेबाज
Last Updated 24 Jan 2010 10:35:16 AM IST
|
मीरपुर। भारत और बांग्लादेश के बीच रविवार को मीरपुर में हो रहे दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के आखिरी मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बांग्लादेश का फैसला सही साबित नहीं हुआ और उसकी आधी टीम 53 रनों पर आउट हो चुकी है।
तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने बांग्लादेश को पहला झटका दिया। उनकी गेंद पर सलामी बल्लेबाज इमरुल कायेस शून्य पर विकेट के पीछे कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को कैच दे बैठे। तमीम इकबाल को जहीर खान ने बोल्ड किया। जुनैद सिद्दिकी को भी जहीर ने विकेट के पीछे धोनी से कैच कराया।
ईशांत ने रकीबुल हसन को प्वाइंट में राहुल द्रविड़ के हाथों लपकवाया। मेजबान टीम की एकमात्र उम्मीद मुहम्मद अशरफुल भी 39 रन बनाकर प्रज्ञान ओझा की गेंद पर धौनी के हाथों स्टम्प हो गए।
भारतीय टीम में जहां धौनी और हरभजन सिंह की वापसी हुई, वहीं प्रज्ञान को भी मौका दिया गया। श्रीसंत और वीवीएस लक्ष्मण चोट के कारण टीम से बाहर हुए। पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद अमित मिश्रा टीम में स्थान बनाने में विफल रहे।
Tweet |