गोवा के सांसद ने रूसी राजदूत की कार्रवाई को '

Last Updated 31 Jan 2010 05:07:57 PM IST


पणजी। गोवा से राज्यसभा सांसद संतराम नाइक ने रविवार को रूसी राजदूत अलेक्जेंडर कदाकिन की उस प्रतिक्रिया को भद्दा करार दिया है, जिसमें उन्होंने 26 जनवरी को एक नौ वर्षीय रूसी बच्ची के साथ हुए बलात्कार के बाद राज्य के खिलाफ एक सलाह जारी करने की बात कही है। कांग्रेस सांसद नाइक एक स्थानीय समाचार चैनल के साथ बातचीत कर रहे थे। इस बलात्कार मामले में गोवा की हो रही बदनामी को लेकर नाइक से पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, "जिस देश (रूस) में कानून के शासन नाम की कोई चीज ही न हो, उस देश के कदाकिन यहां के प्रशासन पर अपनी टिप्पणी नहीं कर सकते।" नाइक ने कहा कि कदाकिन को इसके बदले उस तरह से पेश आना चाहिए, जिस तरह से विदेश मंत्री एस.एम.कृष्णा ने आस्ट्रेलिया में भारतीय छात्रों पर हुए हमले के मामले से निपटने में पहल की है। ज्ञात हो कि नाइक ने पिछले वर्ष दिसंबर महीने में भी राज्यसभा में यह बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया था कि कुछ बलात्कार पीड़ित अपरिचितों के साथ संपर्क स्थापित कर खुद से संकट आमंत्रित करते हैं।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment