55वें फिल्मफेयर पुरस्कारों की 27 फरवरी को सजेग
Last Updated 20 Jan 2010 08:33:59 PM IST
![]() |
बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित पुस्कारों में से एक फिल्मफेयर पुरस्कार 27 फरवरी को मुंबई के यशराज स्टूडियोज में वितरित किए जाएंगे। आयोजकों ने हालांकि अभी तक इसके अंतर्गत होने वाले कार्यक्रम के प्रस्तोता का चयन नहीं किया है।
पिछले वर्ष अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेता इमरान खान ने प्रस्तोता के तौर पर दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया था,लेकिन 'फिल्मफेयर' पत्रिका के संपादक जितेश पिल्लई को इस वर्ष के प्रस्तोता के लिए अब तक कोई नाम नहीं सूझा है। पिल्लई ने कहा, ‘इंतजार कीजिए। आपके लिए हम किसी रोचक प्रस्तोता को सामने लेकर आएंगे।‘
आयोजकों ने कहा कि इस वर्ष इन पुरस्कारों में कोई नया वर्ग नहीं जोड़ा जा रहा है। यह पुरस्कार जब शुरू हुआ था, तब इसमें सिर्फ पांच वर्ग थे,लेकिन अब 37 अलग-अलग वर्गो के अंतर्गत पुरस्कार दिए जाते हैं।
वर्ल्डवाइड मीडिया प्राइवेट लीमिटेड (टाइम्स ऑफ इंडिया और बीबीसी वर्ल्डवाइड का संयुक्त उपक्रम) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तरुण राय ने पत्रकारों से कहा, ‘इस वर्ष 111 फिल्मों के बीच श्रेष्ठता की जंग होगी। इस कार्यक्रम का मुख्य प्रायोजक आइडिया सेलुलर होगा।‘
Tweet![]() |