फेसबुक पर पुलिस जवान को हुआ प्यार, प्रेमिका यूपी से पहुंची बिहार, आईपीएस अधिकारी ने मंदिर में कराई शादी

Last Updated 09 Dec 2023 06:42:39 PM IST

कहा जाता है कि अगर सच्चा प्यार हो तो उसे मंजिल भी मिल ही जाती है। ऐसा ही एक मामला बिहार के मुजफ्फरपुर में देखने को मिला, जहां एक पुलिस के जवान को यूपी की लड़की से फेसबुक के जरिए ही प्यार हो गया।


फेसबुक पर पुलिस जवान को हुआ प्यार

दरअसल, उतर प्रदेश के बलिया की रहने वाली और लखनऊ में रहकर पढ़ाई करने वाली एक लड़की को बिहार के मुजफ्फरपुर में तैनात रेलवे पुलिस के सिपाही से फेसबुक के जरिए ही प्यार हो गया। बताया गया पहले इन दोनों की फेसबुक पर मुलाकात हुई और बातचीत शुरु हो गई। धीरे-धीरे ये सिलसिला प्याार में बदल गया और दोनों ने शादी करने का फैसला किया। इसके बाद रेलवे में तैनात पुलिस जवान ने कुछ मजबूरी बताते हुए शादी से इनकार कर दिया।

इसके बाद लड़की यूपी से मुजफ्फरपुर रेल एसपी के कार्यलय में गुहार लगाने पहुंच गई। इसके बाद रेल एसपी डॉक्टर कुमार आशीष को पूरी बात बताई गई। दोनों में सच्चे प्यार को देखते हुए रेल एसपी के आदेश पर दोनों की शादी रेल थाने में शुक्रवार की रात कराई गई। मंदिर और कोर्ट में भी दोनों की शादी पूरी विधि-विधान से करवाई गई।

 

आईएएनएस
मुजफ्फरपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment