बेंगलुरु से जयपुर के बीच उड़ान के दौरान महिला ने बच्ची को दिया जन्म
Last Updated 17 Mar 2021 01:23:39 PM IST
एक दुर्लभ घटनाक्रम में, बुधवार को बेंगलुरु से जयपुर जाने वाली इंडिगो फ्लाइट में एक बच्ची का जन्म हुआ। एयरलाइन ने एक बयान में कहा, "बच्ची को इंडिगो चालक दल की मदद से डिलीवर किया गया।
|
बयान में कहा गया,‘‘ बेंगुलुरु से जयपुर जा रही उड़ान संख्या 6ई 469 में एक बच्ची ने जन्म लिया। इसी विमान में सवार डॉ सुबहाना नजीर और इंडिगो चालक दल ने प्रसव में मां की मदद की और बच्ची का जन्म हुआ।’’
इस बयान में कहा गया कि जयपुर हवाईअड्डे को चिकित्सक और एंबुलेंस तैयार रखने की सूचना दे दी गई। मां और बच्ची दोनों की हालत स्थिर है। विमान ने बुधवार सुबह 5.45 बजे बेंगलुरु से उड़ान भरी थी और आठ बजे के आसपास यह जयपुर पहुंचा था।
| Tweet |