हाथी की लीद से बना कागज!
12 वर्षीय जोनाथन जेनेफ्सकी ने अपनी कम उम्र के बावजूद किताब लिखने की पहल की है.
![]() |
अपनी मां मैरी के साथ इस किशोर ने एक किताब लिखी है, जिसमें हाथी की लीद से कागज ‘पेपर’ बनाने के बारे में जानकारी दी गयी है.
वर्तमान में भारत में रह रहे इस अमेरिकी परिवार ने ‘द रिसाइकल ऑफ लाइफ’ एलिफेंट पूप टू पेपर’ में अपने निजी अनुभवों को साझा किया है.
12 पृष्ठ की इस किताब में 16 वर्षीय छात्रा दीक्षा गुप्ता के रेखाचित्र भी हैं.
मैरी ने कहा, ‘यह किताब मेरे पिछले साल के उन अनुभवों पर आधारित है जब हमारी मुलाकात राजस्थान में कागज के एक ब्रांड निर्माता हाथी छाप की एक महिला से हुई थी. वह हाथी की लीद से बने पेपर उत्पादों की बिक्री कर रही थी.’ उन्होंने कहा, ‘मेरे बेटे जोनाथन को यह काफी मजेदार लगा. हमने काफी उत्पाद खरीदे और अमेरिका में अपने दोस्तों को भी दिए. वहीं से किताब लिखने का विचार आया.’
जयपुर जाकर जहां पर फैक्टरी स्थित है, उस जगह का दौरा किया. इस किताब में हाथी की लीद से बहुत ही सरल तरीके से उपयोगी उत्पाद बनाने की जानकारी दी गयी है.
Tweet![]() |