Ram Mandir Ayodhya Inauguration: अयोध्या राम लला को मिला नया नाम बालक राम, अब हर दिन की जाएगी छह बार 'आरती'

Last Updated 23 Jan 2024 10:43:24 AM IST

Ram Mandir Ayodhya Inauguration: राम मंदिर, जिसे अब 'बालक राम मंदिर' (Balk Ram Mandir) के नाम से जाना जाता है, में दिन में छह बार 'आरती' की जाएगी।


अयोध्या राम लला की हर दिन की जाएगी छह बार 'आरती'

सोमवार को भगवान के प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Pran Pratishtha) के बाद उनकी पूजा और आरती में भी बदलाव होने जा रहा है। पूरी विधि को व्यवस्थित कर दिया गया है।

राम लला के पुजारियों के प्रशिक्षक आचार्य मिथिलेश नंदिनी शरण (Acharya Mithilesh Nandini Sharan, trainer of priests of Ram Lala) ने कहा, ''अब 24 घंटे के आठों पहर रामलला की अष्टयाम सेवा होगी। इसके अलावा छह बार आरती की जाएगी। आरती में शामिल होने के लिए पास जारी किये जायेंगे। अब तक रामलला विराजमान की दो आरती हो चुकी है।''

आरती में ये चीजें होंगी शामिल

उन्होंने कहा कि अब आरतियों में मंगला, श्रृंगार, भोग, उत्थापन, संध्या और शयन आरती शामिल होंगी।

मंगला आरती भगवान को जगाने के लिए होती है। श्रृंगार आरती में भगवान का श्रृंगार किया जाएगा। भोग आरती में पूड़ी-सब्जी-खीर का भोग लगाया जाएगा। रामलला पर लगी बुरी नजर को दूर करने के लिए उत्थापन आरती की जाती है। शाम को संध्या आरती की जाती है और फिर भगवान को शयन कराने से पहले शयन आरती की जाती है।

रामलला को इन चीजों का लगाया जाएगा भोग

रामलला को पूड़ी-सब्जी, रबड़ी-खीर के अलावा दोपहर में हर घंटे दूध, फल और पेड़े का भी भोग लगाया जाएगा।

रामलला सोमवार को सफेद, मंगलवार को लाल, बुधवार को हरा, गुरुवार को पीला, शुक्रवार को क्रीम, शनिवार को नीला और रविवार को गुलाबी वस्त्र धारण करेंगे। विशेष दिनों में भगवान पीले वस्त्र धारण करेंगे।

आईएएनएस
अयोध्या


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment