Ramlala Pran Pratishtha: रामनगरी को चमकाने के लिए बेगूसराय से पहुंचे दंपति

Last Updated 21 Jan 2024 07:00:07 AM IST

Ramlala Pran Pratishtha: प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में रामनगरी को चमकाने के लिए बिहार के बेगूसराय से दंपति अयोध्या पहुंचे हैं। मानना है कि भगवान श्रीराम आ रहे हैं तो अयोध्या को साफ-सुथरा रखा जाए।


रामनगरी को चमकाने के लिए बेगूसराय से पहुंचे दंपति

इस उद्देश्य को लेकर अयोध्या के मंदिरों-मंदिरों पर झाडू लगा रहे है। बेगूसराय निवासी विनोद अग्रवाल व विनोद सिंह पत्नी समेत अयोध्या पहुंचे हैं। अपने आराध्य की नगरी को चमकाने का बीड़ा उठाए हुए हैं और उसकी पूर्ति के लिए मंदिरों पर दस्तक दे रहे हैं।

राष्ट्रीय सहारा से विशेष बातचीत में कहा कि प्रभु के आगमन पर अयोध्या को साफ रखें। प्रभु की कृपा होगी तो जीवन धन्य हो जाएगा। हाथ में झाडू लेकर मंदिरों के चौखट पर सफाई करने के अलावा श्रीराम जन्मभूमि पथ पर घंटों सफाई कर रहे हैं।

बताया कि पहले अयोध्या आने की कोई योजना नहीं थी, मगर अचानक योजना बनी और पखवारेभर पहले अयोध्या पहुंच गए।

कन्फर्म रिजव्रेशन मिला, जबकि ट्रेनों में भीड़ चल रही है, यह प्रभु की कृपा ही थी कि रामकाजु के लिए अयोध्या आ रहे हैं तो कृपा मिली। कोई इच्छा नहीं, केवली सफाई ही लक्ष्य है।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होंगे तो रामनगरी के किसी मंदिर में बैठकर श्रीरामनाम संकीर्तन कर प्रसाद ग्रहण कर लेंगे।

समयलाइव डेस्क
अयोध्या


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment