PM Modi Shared Ram Bhajan: स्वाति मिश्रा के बाद हंसराज रघुवंशी के गाय भजन को PM मोदी ने सोशल मीडिया पर किया शेयर, बोले-ये सुनिए

Last Updated 04 Jan 2024 12:09:40 PM IST

अयोध्या में भव्य राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से है। अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर के गर्भ गृह में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम होने जा रहा है।


इस खास मौके पर पीएम मोदी 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे।

इसी बीच पीएम मोदी की अपील के बाद भघवान राम से जुड़े भजनों को लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। जिन्हें जमकर सराहा जा रहा है। मोदी ने आज गुरूवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर श्रीराम का एक भजन शेयर किया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पूरे देश में उत्साह है और भक्त इस शुभ दिन पर राम लला की भक्ति में मगन हैं।

मोदी ने मशहूर गायक हंसराज रघुवंशी की भगवान राम को समर्पित भजन को एक्स (X) पर शेयर किया है। उन्होंने इस भजन को लोगों से सुनने की अपील भी की है और कहा है कि इसमें भगवान राम के प्रति भक्तों की भावनाएं हैं।

यूट्यूब पर हंसराज रघुवंशी के भजन को शेयर कर पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, “अयोध्या में प्रभु श्री राम के स्वागत को लेकर संपूर्ण देश राममय है। राम लला की भक्ति में डूबे भक्तजन इस शुभ दिन के लिए विभिन्‍न प्रकार से अपनी भावनाएं प्रकट कर रहे हैं। भगवान श्री राम को समर्पित हंसराज रघुवंशी जी का ये भजन सुनें।"

इसके साथ ही पीएम ने सोशल मीडिया पर राम भजन का एक लिंक भी शेयर किया है और लोगों से राम भजन को सुनने की अपील की।

बता दें कि इससे एक दिन पहले पीएम मोदी ने बिहार की रहने वाली भजन गायिका स्वाति मिश्रा के गाए भजन को शेयर कर सराहना की थी। पीएम मोदी ने कहा था कि राम लला के स्वागत में यह मंत्रमुग्ध कर देने वाला भजन है।

बिहार की स्वाति मिश्रा ने गाया है  ‘मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे... राम आएंगे’ भजन

 ‘मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे... राम आएंगे’... बिहार के छपरा जिले की रहने वाली स्वाति मिश्रा ने इस भजन को अपनी आवाज दी है। जो काफी लोकप्रिय है।

इस भजन से पहले स्वाति मिश्रा के छठी मैया को लेकर गाए गए गीत सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे। उनका राम आएंगे... ये भजन भी काफी वायरल हो रहा है।

 

बता दें कि स्वाति मिश्रा फिलहाल मुंबई में रहती हैं। उनके इस भजन के वायरल होने के बाद पीएम मोदी ने भी उनके भजन को शेयर किया है।

उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी ने बीते रविवार को अपने 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए कहा था कि अयोध्या पर कई गीत भजन रचे गए हैं, उन्हें हैशटैग श्री राम भजन के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करें। इसके बाद से ही लोग अपने-अपने भजनों और गीतों को साझा कर रहे हैं।


 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment