एएमयू ने उठाई साम्प्रदायिक हिंसा निरोधक विधेयक पारित कराने की मांग

Last Updated 27 Sep 2013 06:07:52 PM IST

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम यूनीवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन ने सरकार से लम्बित साम्प्रदायिक हिंसा निरोधक विधेयक को जल्द पारित कराने के लिये मांग की.


अलीगढ़ मुस्लिम यूनीवर्सिटी(फाइल फोटो)

एएमयूटीए के सचिव आफताब आलम ने बताया कि अगर कोई राजनीतिक दल साम्प्रदायिक हिंसा को रोकने सम्बन्धी विधेयक को फौरन पारित कराने के महत्व को समझने में नाकाम होता हैं तो उसे फिरका-परस्ती को दावत देने और  देश की एकता और अखण्डता को खतरे में डालने का इल्जाम लेने के लिये तैयार रहना होगा.

उन्होंने बताया कि एसोसिएशन की गुरुवार को हुई बैठक में इस सिलसिले में प्रस्ताव भी पारित किया गया.

आलम ने बताया कि पारित प्रस्ताव में हाल में हुए मुजफ्फनगर दंगों की जांच के लिये राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की संयुक्त उच्चस्तरीय टीम गठित करने और उसे अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिये निश्चित समय देने की मांग की गयी हैं.

उन्होंने बताया कि प्रस्ताव में दंगा रोकने के प्रति राज्य सरकार के कथित ढीले रवैये की भी आलोचना की गयी हैं. प्रस्ताव के मुताबिक सूबाई सरकार ना सिर्फ फसाद रोकने में नाकाम रही बल्कि वह उपयुक्त पुनर्वास कार्यक्रम लागू ना करके दंगा प्रभावित लोगों के जख्मों पर नमक भी डाल रही हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment