Lok Sabha Election 2024 : Rahul Gandhi ने कहा, सत्ता के दबाव के सामने अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी न भूलें चुनाव अधिकारी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों से दबाव के सामने अपनी संवैधानिक जिम्मेदारियों को नहीं भूलने की रविवार को अपील की और ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनने पर संवैधानिक शपथ का अपमान करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी |
गांधी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव की एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए यह टिप्पणी की।
यादव ने एक वीडियो साझा किया जिसमें एक व्यक्ति को BJP को कथित तौर पर “आठ बार” वोट देते हुए देखा जा सकता है।
उन्होंने वीडियो के साथ लिखा, “अगर निर्वाचन आयोग को लगता है कि यह गलत है तो उसे कुछ कार्रवाई जरूर करनी चाहिए, नहीं तो… भाजपा की बूथ कमेटी, दरअसल लूट कमेटी है।”
गांधी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “अपनी हार सामने देखकर भाजपा जनादेश को झुठलाने के लिए सरकारी तंत्र पर दबाव बनाकर लोकतंत्र को लूटना चाहती है।”
उन्होंने लिखा, “कांग्रेस चुनावी ड्यूटी कर रहे सभी अधिकारियों से यह अपेक्षा करती है कि वे सत्ता के दबाव के सामने अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी न भूलें। वरना ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनते ही ऐसी कार्रवाई होगी कि आगे कोई भी ‘संविधान की शपथ’ का अपमान करने से पहले 10 बार सोचेगा।”
| Tweet |