Lok Sabha Election 2024: आज मसूरी में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का दौरा

Last Updated 15 Apr 2024 09:48:40 AM IST

आज 15 अप्रैल को मसूरी में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का दौरा है, जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा हैं।


Lok Sabha Election 2024

मसूरी में भाजपा के चुनाव कार्यालय में जेपी नड्डा के दौरे को लेकर मसूरी विधानसभा भाजपा प्रभारी कमली भट्ट द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई और जेपी नड्डा के मसूरी दौरे को लेकर विचार विमर्श किया गया।

कमली भट्ट ने बताया कि 15 अप्रैल को मसूरी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का दौरा है। वह मसूरी के गांधी चौक पर आज विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसको लेकर सभी भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है।

उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा दोपहर 12 बजे करीब मसूरी पहुंचेंगे। वह मसूरी के गांधी चौक पर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा में मसूरी और आसपास के क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद रहेंगे।

उन्होंने कहा कि 2024 का चुनाव भारतीय जनता पार्टी का है। चुनाव में महिलाओं की सहभागिता हर बूथ पर देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि महिलाएं द्वारा केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है।

वहीं महिला सशक्‍तीकरण और उत्थान के लिए सरकार द्वारा किए गए कामों को भी लोगों को बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 2024 में 'अबकी बार 400 पार' के नारे को भाजपा पूरा करने जा रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment