एक्स में छंटनी का दौर जारी, एलन मस्क की कंपनी ने कई कर्मचारियों को निकाला

Last Updated 02 Nov 2024 11:15:59 AM IST

एलन मस्क इन दिनों 5 नवंबर को होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए डोनाल्ड ट्रंप का प्रचार करने में व्यस्त हैं।


इसी बीच जानकारी मिल रही है कि मस्क ने कथित तौर पर अपने एक्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से और अधिक कर्मचारियों की छंटनी की है।

द वर्ज की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक्स के भीतरी सूत्रों और कार्यस्थल मंच ब्लाइंड पर पोस्ट के हवाले से कहा गया है कि कंपनी के इंजीनियरिंग विभाग से कर्मचारियों को कम किया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार "छंटनी की इस प्रक्रिया के तहत कितने कर्मचारी प्रभावित हुए हैं, उनकी संख्या को लेकर जानकारी नहीं है। कर्मचारियों की इस छंटनी से ठीक दो महीने पहले उनसे कहा गया था कि वे अपने लीडर्स को कंपनी में अपने योगदान को लेकर एक पेज की समरी सबमिट करें।"

एलन मस्क और एक्स की ओर से अभी तक इस छंटनी को लेकर किसी तरह की आधिकारिक जानकारियां नहीं दी गई है।

हाल ही में, एक्स के मालिक मस्क ने कथित तौर पर अपने बहुप्रतीक्षित स्टॉक अनुदान के बारे में एक्स स्टाफ को एक ईमेल भेजा था - हालांकि इसमें एक शर्त थी।

द वर्ज द्वारा देखे गए कर्मचारियों को भेजे इस ईमेल में कहा गया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने कर्मचारियों पर पड़ने वाले प्रभाव के आधार पर स्टॉक ऑप्शन देने की योजना बनाई है।

रिपोर्ट में कहा गया है, "इसका मतलब है कि कर्मचारियों को अपना स्टॉक प्राप्त करने के लिए कंपनी में अपने योगदान के बारे में अपने लीडर्स को एक पेज की समरी सबमिट करनी होगी।"

मस्क ने वर्ष 2022 में एक्स को खरीदा था और उस दौरान कंपनी के लगभग 80 प्रतिशत कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था। कंपनी में 6000 से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी की गई थी।

कटौती से कंपनी के कई विभाग जैसे विविधता, समावेशन, उत्पाद विकास और डिजाइन प्रभावित हुए थे। कंपनी की कंटेंट मॉडरेशन टीम में भी कर्मचारियों की छंटनी की गई थी।

इस साल जनवरी में, एक्स ने कथित तौर पर अपने 'सेफ्टी' स्टाफ के 1,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था, ये वो लोग थे जो अपमानजनक ऑनलाइन कंटेंट को रोकने का काम करते थे। इनमें से 80 प्रतिशत सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे जो "ट्रस्ट और सेफ्टी इश्यू" पर ध्यान केंद्रित करते थे।

आईएएनएस
सैन फ्रांसिस्को


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment