Lok Sabha Election: BJP प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा ने गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया
गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट के चुनाव के लिए बुधवार को भाजपा प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
![]() BJP प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा ने किया नामांकन |
नामांकन पत्र दाखिल करने से पूर्व उन्होंने अपनी माता का आशीर्वाद लिया और सेक्टर-19 में सनातन धर्म मंदिर में पूजा-अर्चना की। नामांकन के बाद दोपहर बाद शारदा विश्वविद्यालय में उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया।
शर्मा ने कहा कि उनके 40 वर्षीय चिकित्सा सेवा और सामाजिक सेवा को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने उन्हें चौथी बार यहां से प्रत्याशी घोषित किया है।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी के विश्वास पर खड़ा उतरने का प्रयास करूंगा। ’’
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के ’अबकी बार 400 के पार’ के आह्वान को पूरा करने में वह गौतमबुद्ध नगर की लोकसभा सीट को समर्पित करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा इस बार प्रचंड बहुमत से जीत रही है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक अप्रैल को गौतमबुद्ध नगर में एक कार्यक्रम में कहा था कि गौतमबुद्ध नगर उत्तर प्रदेश और देश के विकास में एक अग्रणी क्षेत्र साबित हो रहा है।
शर्मा के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा था कि यहां पर बीती कुछ दिनों में एक करोड़ लाख रुपए से ज्यादा का निवेश आया है तथा गौतम बुद्धनगर में बन रहे जेवर हवाई अड्डा, फिल्म सिटी, विभिन्न हाईवे, मेट्रो, हाई स्पीड ट्रेन के चलते यहां औद्योगिक विकास तेजी से हो रहा है।
नामांकन प्रक्रिया चार अप्रैल तक चलेगी। पांच अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। आठ अप्रैल नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन होगा। 26 अप्रैल को मतदान होगा। चार जून को मतगणना सम्पन्न होगी।
| Tweet![]() |