Lok Sabha Election 2024: जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे गुलाम नबी आजाद

Last Updated 03 Apr 2024 03:47:48 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद अनंतनाग-राजौरी निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।


गुलाम नबी आजाद (फाइल फोटो)

कांग्रेस छोड़ने के बाद गुलाम नबी आजाद ने डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) नाम से अपनी पार्टी बनाई। डीपीएपी सूत्रों ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि गुलाम नबी आजाद अनंतनाग-राजौरी सीट से चुनाव लड़ेंगे।

गुलाम नबी आजाद को 2014 में कठुआ-उधमपुर लोकसभा क्षेत्र में भाजपा के डॉ. जितेंद्र सिंह ने हराया था।

गुलाम नबी आजाद के प्रतिनिधि जीएम सरूरी ने पहले ही कठुआ-उधमपुर निर्वाचन क्षेत्र के लिए अपना पर्चा दाखिल कर दिया है, जहां डॉ. जितेंद्र सिंह तीसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुनाव की मांग कर रहे हैं।

वरिष्ठ गुज्जर/बकरवाल नेता मियां अल्ताफ अहमद अनंतनाग-राजौरी निर्वाचन क्षेत्र से नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, 930,379 पुरुष, 988,888 महिला और 27 थर्ड जेंडर समेत 18,30,294 मतदाता हैं, जो 7 मई को 2,338 मतदान केंद्रों पर अपना वोट डालेंगे।
 

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment