राहुल के बल्लेबाजी क्रम में अक्षर के बाद आने पर उठे सवाल
भारत और इंग्लैंड के बीच कटक में दूसरे एकदिवसीय मुकाबले के अंत में प्रसारणकर्ता के कैमरे ने कुछ समय के लिए डग-आउट में बैठे ऋषभ पंत को दिखाया, जबकि इस दौरान मैदान पर लोकेश राहुल छठे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे थे।
![]() |
राहुल को इस मैच में पंत पर तरजीह मिली थी, इसलिए उनका बल्लेबाजी क्रम में इतना नीचे आना हैरानी भरा था। कमेंट्री पर रहे रवि शास्त्री गेंदबाजी ऑलराउंडर अक्षर पटेल की जगह राहुल जैसे शीर्ष क्रम के विशेषज्ञ बल्लेबाज को छठे नंबर पर उतारने को लेकर अपनी भावनाओं को जाहिर करने से खुद को नहीं रोक पाये।
शुरुआती दो मैच में अक्षर को पांचवें नंबर पर उतारा गया। भारतीय क्रिकेट में कई लोगों ने शास्त्री की भावनाओं को साझा किया और यह भी आश्चर्य व्यक्त किया कि अगर प्रबंधन राहुल से ऊपर अक्षर को भेजने के लिए बाएं और दाएं हाथ के बल्लेबाजी संयोजन के फार्मूले पर अड़ा रहता है तो पंत जैसे विस्फोटक खिलाड़ी का क्या होगा।
अगर नतीजों पर गौर करें तो मुख्य कोच गौतम गंभीर सही साबित होते हैं क्योंकि अक्षर ने शुरुआती दो मैच में 52 और नाबाद 41 रन बनाये, लेकिन वह ऐसे समय पर बल्लेबाजी करने उतरे जब भारत जीत की ओर बढ रहा था।
शास्त्री ने प्रसारणकर्ता ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘भारत अगले मैच और चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के संयोजन के बारे में सोच रहा होगा। ऋषभ पंत बेंच पर बैठे हैं। कुछ सवालों के जवाब देने होंगे।’
पंत ने 31 एकदिवसीय मुकाबलों में 33 से कुछ अधिक की औसत से 871 रन बनाये हैं, जो काफी अच्छे आंकड़े नहीं हैं लेकिन पिछले कुछ वर्षों मे क्रिकेट के मापदंड बदल गये हैं। किसी खिलाड़ी का खेल के किसी चरण में किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है, यह भी देखना होगा।
अगर राहुल को ऐसे खिलाड़ी के तौर पर देखा जा रहा है, जो एकदिवसीय में 30वें या 35वें ओवर के बाद बल्लेबाजी के लिए आएगा तो इस बात की पूरी संभावना है कि पंत उनसे ज्यादा प्रभाव डाल सकते हैं।
| Tweet![]() |