Nakul Nath Nomination : छिंदवाड़ा से नकुलनाथ ने भरा नामांकन, कमलनाथ को जनता पर विश्वास

Last Updated 26 Mar 2024 12:55:41 PM IST

Nakul Nath Nomination : मध्य प्रदेश की सबसे हॉट सीट में से एक छिंदवाड़ा से कांग्रेस के उम्मीदवार नकुलनाथ ने मंगलवार को नामांकन भर दिया। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा की जनता पर विश्वास जताते हुए कहा है कि कांग्रेस ने दूसरी बार नकुलनाथ को उम्मीदवार बनाया है, यह उनका परिवार है।


Nakul Nath Nomination

उन्होंने आज सुबह अपने पिता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ शिकारपुर स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की। उसके बाद नकुलनाथ अपने पिता कमलनाथ के साथ निर्वाचन कार्यालय पहुंचे और नामांकन दाखिल किया।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि उन्हें छिंदवाड़ा की जनता पर विश्वास है। यह उनका परिवार है।

छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र कमलनाथ और उनके परिवार का गढ़ माना जाता है। वर्ष 1980 के बाद हुए लोकसभा के 12 चुनाव में सिर्फ एक बार हार का सामना करना पड़ा है।

कमलनाथ यहां से नौ बार निर्वाचित हुए हैं, वही उनकी पत्नी अलका नाथ तथा नकुलनाथ एक-एक बार निर्वाचित हुए हैं।

नकुलनाथ दूसरी बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में नकुलनाथ ने नथन शाह को 37 हजार से ज्यादा वोटों से परास्त किया था। इस बार चुनाव में नकुलनाथ का मुकाबला भाजपा के विवेक बंटी साहू से है जो विधानसभा चुनाव में हारे हैं।

 

आईएएनएस
छिंदवाड़ा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment