Lok Sabha Election 2024 : दिलीप घोष ने TMC उम्मीदवार कीर्ति आजाद पर निशाना साधने के लिए क्रिकेट की शब्दावलियों का किया इस्तेमाल

Last Updated 26 Mar 2024 07:29:28 AM IST

वरिष्ठ भाजपा नेता दिलीप घोष ने सोमवार को अपने नए लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार शुरू करते हुए प्रतिद्वंद्वी तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार और पूर्व भारतीय क्रिकेटर कीर्ति आजाद पर निशाना साधने के लिए क्रिकेट की शब्दावलियों का इस्तेमाल किया।


वरिष्ठ भाजपा नेता दिलीप घोष एवं कीर्ति आजाद

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के पूर्व अध्यक्ष घोष को इस बार बर्धमान-दुर्गापुर सीट पर भारत की 1983 विश्व कप विजेता क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे कीर्ति आजाद के खिलाफ मैदान में उतारा गया है।

घोष ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं यह नहीं देखता कि मेरे खिलाफ कौन है। मैं गेंदबाजों को नहीं देखता; मैं गेंद को देखता हूं।’’

कीर्ति आज़ाद की गेंदबाजी ने 1983 में 50 ओवर की विश्व कप प्रतियोगिता में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच जीताने में मदद की थी।

भाजपा द्वारा रविवार को जारी की गई उम्मीदवारों की सूची में दिलीप घोष को मेदिनीपुर सीट के स्थान पर बर्धमान-दुर्गापुर से प्रत्याशी बनाया गया। मेदिनीपुर को घोष का गढ़ माना जाता है।

यह पूछे जाने पर कि क्या वह मेदिनीपुर छोड़ने से निराश हैं, घोष ने जवाब दिया, ‘‘बर्धमान-दुर्गापुर भी मेरे लिए एक परिचित क्षेत्र है। मैं हर गांव का दौरा कर चुका हूं।’’

उन्होंने कहा कि मेदिनीपुर के मामले में, पिच और 'टीम' दोनों की जानकारी है। भले ही क्षेत्ररक्षक कोई भी हो, मैं बल्लेबाज हूं और मैं अपना प्रदर्शन दिखाने के लिए तैयार हूं।

भाषा
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment