PM Modi के कार्यक्रम से पहले गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की

Last Updated 10 Mar 2024 12:46:30 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार 11 मार्च को द्वारका एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के लिए शहर में होंगे। इसे देखते हुए, गुरुग्राम यातायात पुलिस ने आम जनता के लिए एक विशेष एडवाइजरी जारी की है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

डीसीपी (यातायात) वीरेंद्र विज ने बताया कि सोमवार को पीएम की रैली के दौरान अंतरिक्ष चौक के पास बड़ी संख्या में वाहन होंगे। इसलिए शाम चार बजे तक द्वारका क्लोवरलीफ से आईएमटी की ओर जाने वाले लोग सोमवार को अत्यावश्यक होने पर ही इस सड़क का प्रयोग करें।

एडवाइजरी में कहा गया है कि रैली के दौरान भीड़ को देखते हुए अंतरिक्ष चौक रोड भी कुछ देर के लिए बंद रहेगा। वहीं रविवार को शाम पांच बजे से एक्सप्रेस-वे पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। इस अवधि के दौरान, सभी भारी वाहन चालकों को केवल कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे (केएमपी) का उपयोग करना चाहिए।

इसके अलावा, रेवाडी, नारनौल और धारूहेड़ा से रैली में आने वाले वाहनों को रामपुरा चौक से बाएं मुड़कर गुरुग्राम के वाटिका चौक से होते हुए कार्यक्रम स्थल की ओर भेजा जाएगा।

आईएएनएस
गुरुग्राम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment