Telangana Election: हैदराबाद में ओवैसी का दबदबा बरकरार, 4 सीटों पर आगे चल रहे हैं AIMIM उम्मीदवार

Last Updated 03 Dec 2023 09:26:06 AM IST

तेलंगाना के हैदराबाद संसदीय क्षेत्र में सात विधानसभा सीटें हैं, जिनमें से छह पर आए शुरुआती रुझानों में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM को बढ़त


तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए हो रही मतगणना के शुरूआती रुझान आ गए हैं। हैदराबाद जहां से एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी सांसद हैं, वहां की छह विधानसभा सीटों के शुरूआती रुझान में से चार सीटों पर फिलहाल उनकी पार्टी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।  हैदराबाद लोकसभा इलाके में विधानसभा की 7 सीटे हैं। मलकपेट, कारवां, गोशामहल, चारमीनार, चंद्रयानगुट्टा, याकूतपुरा, बहादुरपुर

गोशामहल सीट पर बीजेपी के विधायक टी राजा सिंह हैं।  बाकी सभी सीटों पर एआईएमआईएम के विधायकों का क़ाबिज़ है।  इस बार भी चुनाव में कांटे की टक्कर है। पिछले 2018 के तेलंगाना विधानसभा चुनाव के अनुसार, हैदराबाद संसदीय क्षेत्र से एआईएमआईएम को सबसे अधिक वोट शेयर मिला था। पार्टी को 48.6 प्रतिशत लोगों ने वोट किया।  उसके बाद बीजेपी को 19.2 प्रतिशत, टीआरएस (अब बीआरएस) को 15.3 प्रतिशत और कांग्रेस को 8.4 प्रतिशत वोट मिले थे. हैदराबाद संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी विधानसभा क्षेत्रों में एआईएमआईएम, बीजेपी और बीआरएस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।


एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी 2009 से सांसद के रूप में इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। 2018 के तेलंगाना विधानसभा चुनावों में, बीआरएस ने राज्य में 119 में से 88 सीटों पर जीत हासिल की थी। कांग्रेस ने 21 सीटें जीतीं, एआईएमआईएम को 7 सीटें मिलीं, जबकि बीजेपी को केवल एक सीट मिल सकी थीं। अब इस साल के परिणाम पर सभी की निगाहें टिक गई हैं।

राहुल गांधी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को तेलंगाना  पहुंचने के लिए तैयार रहने को कहा है।  इनमें खास तौर पर पी चिदंबरम, सुशील कुमार शिंदे और रणदीप सुरजेवाला को निर्देश दिया गया है.

समय लाईव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment